नई दिल्ली:उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही जबरदस्त बर्फबारी के चलते दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हालांकि नए साल के पहले दिन दिल्लीवासियों को ठंड से थोड़ी राहत मिलती नजर आ रही है. वहीं राजधानी में विजिबिलिटी भी बेहतर दर्ज की गई है. रविवार को सफदरजंग के क्षेत्र में विजिबिलिटी 1,000 मीटर दर्ज की गई. वहीं पालम में विजिबिलिटी 500 मीटर रही. मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार आज सुबह अंबाला, देहरादून, बरेली, बनारस, पानीपत, सोनीपत, चंडीगढ़, पटियाला, आगरा आदि शहरों में विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर के बीच दर्ज की गई.
मौसम विभाग की मानें, तो नए साल का पहला महीना दिल्लीवासियों के लिए पिछले कुछ सालों के मुकाबले बेहतर रहने का अनुमान है. हालांकि अगले कुछ दिनों में उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्र में हो रही भारी बर्फबारी और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते दिल्ली में ठंड बढ़ने का अनुमान भी है. ऐसे में नए साल के पहले सप्ताह के अंत तक दिल्लीवासियों को एक बार फिर ठंड का सामना करना पड़ सकता है. वहीं लोहड़ी के त्योहार पर लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है. साथ ही यह भी बताया गया जा रहा है कि जनवरी महीने के खत्म होते-होते दिल्ली में लोगों को ठंड से हल्की राहत मिलेगी ही, साथ ही धुंध और कोहरे की समस्या से निजात मिलेगी.