नई दिल्ली:उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही जबरदस्त बर्फबारी के चलते कड़ाके की ठंड का दौर लगातार जारी है. इसका असर दिल्ली एवं अन्य राज्यों में भी देखने को मिल रहा है. हालांकि मंगलवार को दिल्ली के तापमान में हल्का सुधार जरूर देखने को मिला, लेकिन मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 1-2 दिनों तक दिल्ली में वेस्टर्न डिस्टरबेंस और पहाड़ी क्षेत्र से आ रही हवाओं के चलते कड़ाके की ठंड महसूस की जा सकती है.
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में सफदरजंग, पालम, लोधी रोड और लुटियंस जोन के अंदर विजिबिलिटी 0 से लेकर 500 मीटर के बीच दर्ज की गई. विजिबिलिटी में बीते दिनों के मुकाबले आज हल्की गिरावट देखने को मिली है. मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में, दिल्ली-एनसीआर और उसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह के समय हल्की धुंध देखी गई. वहीं वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते 20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाली सर्द हवाओं ने दिल्ली एनसीआर में लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. हालांकि सप्ताह के अंत से राजधानी दिल्ली का मौसम सामान्य होने और धूप खिलने के साथ लोगों को ठंड से राहत मिलने का अनुमान है.