दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Weather Update: दिल्ली में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल, जानें कैसा रहेगा मौसम - दिल्ली का एयर इंडेक्स

राजधानी दिल्ली में शनिवार को बादल छाए रहेंगे लेकिन लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना है.

air index of delhi
दिल्ली का मौसम

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 26, 2023, 9:51 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों उमस से लोगों का बुरा हाल है. अगस्त में एक भी दिन अच्छी बारिश नहीं होने से उमस भरी गर्मीसे लोग हलकान हैं. राजधानी के मौसम में अगले 15 दिन कोई खास बदलाव होने के आसार नहीं है. दिल्ली में शुक्रवार को दिन भर आंशिक बादल छाए रहे. पिछले दिन के मुकाबले अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई. अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा.


मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. दिल्ली में आजबादलों का डेरा रहेगा लेकिन तापमान में बढ़त दर्ज की जाएगी. राजधानी में बुधवार को हुई बारिश से एक-दो दिन थोड़ी राहत रही, उसके बाद फिर से उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगस्त के अंतिम दिनों में गर्मी सारे रेकॉर्ड तोड़ सकती है. तापमान 39 डिग्री तक जा सकता है. वहीं, सितंबर की शुरुआत 40 डिग्री के साथ हो सकती है.

शुक्रवार को एनसीआर में हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार अगले तीन दिन तक हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में बरकरार रहेगी. सीपीसीबी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 117, फरीदाबाद का 103, गाजियाबाद का 111, ग्रेटर नोएडा का 161, गुरुग्राम का 124 और नोएडा का 119 दर्ज किया गया जो मध्यम श्रेणी में हैं. एक दिन पहले दिल्ली का एयर इंडेक्स संतोषजनक श्रेणी में 85 था.

ये भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने की संभावना, जानें कैसा रहेगा मौसम

ये भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत, बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव, जानें कैसा रहेगा मौसम

ABOUT THE AUTHOR

...view details