नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों उमस से लोगों का बुरा हाल है. अगस्त में एक भी दिन अच्छी बारिश नहीं होने से उमस भरी गर्मीसे लोग हलकान हैं. राजधानी के मौसम में अगले 15 दिन कोई खास बदलाव होने के आसार नहीं है. दिल्ली में शुक्रवार को दिन भर आंशिक बादल छाए रहे. पिछले दिन के मुकाबले अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई. अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा.
मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. दिल्ली में आजबादलों का डेरा रहेगा लेकिन तापमान में बढ़त दर्ज की जाएगी. राजधानी में बुधवार को हुई बारिश से एक-दो दिन थोड़ी राहत रही, उसके बाद फिर से उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगस्त के अंतिम दिनों में गर्मी सारे रेकॉर्ड तोड़ सकती है. तापमान 39 डिग्री तक जा सकता है. वहीं, सितंबर की शुरुआत 40 डिग्री के साथ हो सकती है.