नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बूंदाबांदी के बीच दिल्लीवासियों को उमस और तेज धूप के बाद गर्मी से परेशान होना पड़ रहा है. आज भी तापमान में कुछ खासा गिरावट की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान जताया गया है.
बता दें कि दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है. सोमवार को दिल्ली के सफदरजंग, पालम, लोधी रोड, रिज आदि इलाकों में बारिश हुई. हालांकि बारिश के बाद उमस और चिलचिलाती धूप ने दिल्लीवासियों का हाल बेहाल कर दिया है.