दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मौसम: सामान्य है तापमान पर कोहरा बन रहा परेशानी, 16 से हो सकता है घना कोहरा

दिल्ली में हल्की बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई, लेकिन धूप निकलने से अब यहां तापमान सामान्य है. वहीं कोहरा लोगों की परेशानी बन रहा है.

Delhi Weather
दिल्ली मौसम

By

Published : Dec 14, 2020, 12:17 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली का मौसम इन दिनों खुशनुमा बना हुआ है. बीते दिनों हुई हल्की बारिश के बाद तापमान में गिरावट जरूर आई, लेकिन सूरज ने उसे भी बराबर कर दिया. अब यहां तापमान सामान्य है तो वहीं कोहरा लोगों की परेशानी बन रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि राजधानी दिल्ली में 16 दिसंबर से घना कोहरा देखने को मिल सकता है.

प्रादेशिक मौसम केंद्र के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली पर आने वाले दिनों में कोहरे का कहर देखने को मिल सकता है. इसके चलते सड़क से लेकर हवाई यातायात प्रभावित हो सकते हैं. मौजूदा समय में जो सिस्टम बना है, उसके चलते ये पूर्वानुमान है, लेकिन इनमें बदलाव की भी गुंजाइश है. अधिकारियों का कहना है कि दिसंबर अंत में यहां तापमान में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की जा सकती है.

सोमवार के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि यहां पर सुबह-सुबह घना कोहरा देखने को मिल सकता है. ये भविष्यवाणी बहुत हद तक सही भी हुई जबकि दिल्ली के कई इलाकों में कोहरा देखने को मिला. हालांकि इससे यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा. मौजूदा समय में दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि अधिकतम 21 डिग्री तक पहुंच सकता है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में मौसम ने बदला मिजाज, ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी, बारिश के साथ बढ़ सकती है ठंड

इससे पहले रविवार को राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान यहां सामान्य से तीन डिग्री कम 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह-सुबह इलाकों में हल्का कोहरा भी देखने को मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details