नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली का मौसम इन दिनों खुशनुमा बना हुआ है. बीते दिनों हुई हल्की बारिश के बाद तापमान में गिरावट जरूर आई, लेकिन सूरज ने उसे भी बराबर कर दिया. अब यहां तापमान सामान्य है तो वहीं कोहरा लोगों की परेशानी बन रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि राजधानी दिल्ली में 16 दिसंबर से घना कोहरा देखने को मिल सकता है.
प्रादेशिक मौसम केंद्र के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली पर आने वाले दिनों में कोहरे का कहर देखने को मिल सकता है. इसके चलते सड़क से लेकर हवाई यातायात प्रभावित हो सकते हैं. मौजूदा समय में जो सिस्टम बना है, उसके चलते ये पूर्वानुमान है, लेकिन इनमें बदलाव की भी गुंजाइश है. अधिकारियों का कहना है कि दिसंबर अंत में यहां तापमान में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की जा सकती है.