नई दिल्ली:मानसून ने राजधानी दिल्ली में दस्तक दे दी है. मंगलवार से दिल्ली के कई इलाकों में रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है. इसके चलते यहां के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों से गुजर रहे एक मॉनसूनी ट्रफ के चलते यहां इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. ये गतिविधियां आने वाले दिनों में भी जारी रहेंगी. बताया गया कि 26 और 27 जुलाई के आसपास यहां भारी बारिश की आशंका है.
आज भी बारिश का दौर जारी रहेगा
दिल्ली के सफदरजंग इलाके का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया है, जो सामान्य से 3 डिग्री कम है. बीते दिन दिल्ली के सफदरजंग इलाके में सुबह 11 बजे से शाम 5:30 बजे तक कुल 24.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. लोधी रोड पालम आया नगर और विच इलाके में भी अच्छी खासी बारिश हुई. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज भी यही दौर जारी रहेगा. कई इलाकों में यहां जलभराव की आशंका भी जताई गई है.
जलभराव से जूझ सकते लोग
दिल्ली में अगर ऐसे ही बारिश रही तो लोगों को जलभराव और ट्रैफिक की समस्या से जूझना पड़ सकता है. इसी के साथ आज सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी नजर आई. साथ ही लोगों को गर्मी से भी रहात मिलती नजर आ रही है.