दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में सुबह से बारिश का दौर जारी, तापमान में दर्ज की गई भारी गिरावट - दिल्ली आज का मौसम

दिल्ली में रविवार से मानसून ने तेजी पकड़ ली है. बुधवार सुबह से भी रुक-रुक कर कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने की तो उम्मीद है, लेकिन जलभराव की समस्या भी खड़ी हो जाती है.

delhi weather update moderate rainfall continues on 22 july
दिल्ली में सुबह से बारिश का दौर जारी

By

Published : Jul 22, 2020, 1:14 PM IST

नई दिल्ली:मानसून ने राजधानी दिल्ली में दस्तक दे दी है. मंगलवार से दिल्ली के कई इलाकों में रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है. इसके चलते यहां के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों से गुजर रहे एक मॉनसूनी ट्रफ के चलते यहां इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. ये गतिविधियां आने वाले दिनों में भी जारी रहेंगी. बताया गया कि 26 और 27 जुलाई के आसपास यहां भारी बारिश की आशंका है.

दिल्ली में आज भी हल्की बारिश का दौर जारी

आज भी बारिश का दौर जारी रहेगा

दिल्ली के सफदरजंग इलाके का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया है, जो सामान्य से 3 डिग्री कम है. बीते दिन दिल्ली के सफदरजंग इलाके में सुबह 11 बजे से शाम 5:30 बजे तक कुल 24.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. लोधी रोड पालम आया नगर और विच इलाके में भी अच्छी खासी बारिश हुई. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज भी यही दौर जारी रहेगा. कई इलाकों में यहां जलभराव की आशंका भी जताई गई है.

जलभराव से जूझ सकते लोग

दिल्ली में अगर ऐसे ही बारिश रही तो लोगों को जलभराव और ट्रैफिक की समस्या से जूझना पड़ सकता है. इसी के साथ आज सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी नजर आई. साथ ही लोगों को गर्मी से भी रहात मिलती नजर आ रही है.

लगातार हो रही बारिश के कारण हो सकता जलभराव

रुक-रुक कर हो रही बारिश

दिल्ली में आज सुबह से ही काले बादल छाए हुए है. वहीं कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी सामने आई. ऐसा ही हाल दिल्ली के किशनगढ़ का है. जहां हल्की बारिश में ही सड़कों पर जलभराव हुआ और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

किशनगढ़ इलाके में बारिश के कारण जलजमाव

दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में बुधवार सुबह से हो रही बारिश के कारण दिन में ही अंधेरा हो गया था. साथ ही सड़क पर वाहनों की काफी ज्यादा आवाजाही नजर आई.

नजफगढ़ रोड में दिन में छाया अंधेरा

मानसून के आती ही राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में मेन रोड के साथ-साथ गलियों में भी जलभराव की समस्या देखने को मिला. ऐसा हि दिल्ली के नांगलोई-नजफगढ़ रोड से सटे बक्करवाला रोड की है.

बक्करवाला रोड में हुआ जलभराव

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में 25 जुलाई तक आमतौर पर हल्की बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे. राजधानी में न्यूनतम और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और 35 डिग्री सेल्सियस के बीच आ जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details