नई दिल्ली:उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही जबरदस्त बर्फबारी के चलते राजधानी दिल्ली के तापमान में एक बार फिर गिरावट देखी जा रही है. आमतौर पर मकर संक्रांति के त्योहार के साथ उत्तर भारत में सर्दियों की विदाई की शुरुआत मानी जाती है. लेकिन इस बार पहाड़ों में हो रही भारी बर्फबारी के चलते दिल्ली के तापमान में दोबारा गिरावट देखने को मिली है. इसके चलते सोमवार की सुबहदिल्ली के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री से लेकर 2 डिग्री के बीच दर्ज किया गया.
दिल्ली में हाड़ कंपा देने वाली ठंड महसूस की जा रही है. इसके पीछे एक बड़ा कारण पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाली सर्द हवाएं हैं. इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार सुबह 8:30 बजे दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 1.4, पालम 5.3, लोधी रोड 1.6, रिज 2 और आया नगर में 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, अधिकतम तापमान 16 से 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है, जो इस सीजन का सबसे न्यूनतम तापमान है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 3 दिनों तक दिल्ली में इसी तरह के ठंड का प्रकोप जारी रहने का अनुमान है. सूर्योदय 7:15 सूर्यास्त 5:47 पर होगा.