नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में लोगों को आज भी गर्मी से राहत रहेगी. सोमवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान 3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. बीते 36 घंटों के दौरान सफदरजंग में 3.4 एमएम, लोदी रोड में 3.4 एमएम, जाफरपुर में 0.5 एमएम, आया नगर में 1.6 एमएम, पालम में 0.2 एमएम, सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 0.5 एमएम, रिज में बूंदाबांदी और मयूर विहार में 4 एमएम बारिश हुई है. रविवार को को दिल्ली में अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, जो सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम रहा.
Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बादल छाने के साथ हो सकती है हल्की बारिश, जानें आईएमडी अपडेट - Delhi will be generally cloudy
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 5 जून को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही बूंदाबांदी हो सकती है. अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है.
![Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बादल छाने के साथ हो सकती है हल्की बारिश, जानें आईएमडी अपडेट Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18676017-thumbnail-16x9-rain.jpg)
ये भी पढ़ें: World Environment Day: राशि के अनुसार लगाएं पौधे, जीवन होगा सुखमय, मिलेंगे अच्छे परिणाम
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक मंगलवार को मौसम साफ हो जाएगा. अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम 25 डिग्री रह सकता है. दिन के साथ रात में भी गर्मी का अहसास होगा. आईएमडी ने तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, कराईकल के साथ ही आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है. बिहार, बंगाल, सिक्किम, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में भीषण लू चल सकती है।
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के कई हिस्सों में रविवार की सुबह तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश से मौसम सुहावना हो गया था. बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. दिल्ली एनसीआर में हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में बरकरार है. एनसीआर के शहरों में फरीदाबाद में हवा सबसे स्वच्छ, यानी संतोषजनक श्रेणी में रही.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश, जानें IMD का अपडेट