दिल्ली में तेज हवाओं के साथ कुछ जगहों पर हो सकती है बारिश नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी का सितम जारी है. तपिश से लोग बेहाल हैं. लेकिन आज दिल्लीवासियों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को दिल्ली एनसीआर बादल छाए रहेंगे. तेज हवाओं के साथ कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है.
दिल्ली लगातार बढ़ती गर्मी के बीच सोमवार को दिल्ली के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. दिन भर तेज धूप के चलते लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा. दिन चढ़ने के साथ धूप और तेज हो गई. लेकिन देर रात तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी आई.
यह भी पढ़ें-Puri Vande Bharat Express successfully : रेलवे ने हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस का सफलतापूर्वक ट्रायल रन किया
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में सुबह से धूल की चादर छाई हुई है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-NCR का मौसम साफ था. लेकिन कल रात से ही तेज हवाएं चल रही हैं. जिसकी वजह से आसमान में धूल की चादर देखी जा रही है. इससे एक बार फिर प्रदूषण को लेकर चिंता बढ़ गई है. लेकिन इस दौरान आसमान में धुंध की चादर दिखी. धुंध की वजह से विजिबिलिटी भी कम रही.
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को दिल्ली के कई स्थानों पर और आसपास के क्षेत्रों में 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. साथ ही बारिश होने की भी उम्मीद है. दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में अधिकतम तापमान 46 डिग्री के आस पास पहुंच गया. वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 162 रहा. इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है. रविवार को यह 259 रहा था. अगले दो तीन दिनों के दौरान एयर इंडेक्स का स्तर इसी के आसपास बना रहेगा.
यह भी पढ़ें-फर्जी मामलों को नियंत्रित करने वाली याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने फैसला रखा सुरक्षित