दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Weather Update: दिल्ली एनसीआर में आज कैसा रहेगा मौसम, जानें IMD का ताजा अपडेट - How will be weather in NCR today

दिल्ली-NCR में मौसम आए दिन करवट ले रहा है. दिल्ली एनसीआर में आज भी मिला जुला मौसम रह सकता है. गर्मी के साथ ही बादल छाए रहने की संभावना है. रविवार को भी सूरज की तपिश काफी तेज थी लेकिन सुबह-सुबह हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 12, 2023, 9:31 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में सोमवार को मौसम मिला जुला रहेगा. गर्मी के बीच तेज हवाएं अचानक मौसम का रुख बदल सकती हैं. उत्तर-पश्चिम दिशा से 20-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान जताया गया है. इस दौरान आंशिक रूप से बादल भी छाए रह सकते हैं. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक रहेगा. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 14 जून तक दिल्ली में पारा 40 से 41 डिग्री के करीब ही बना रहेगा. 15 जून को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें: गुजरात: 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पहुंचेगा चक्रवात बिपरजॉय

प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, दिल्ली में रविवार सुबह हुई 0.5 एमएम बारिश के कारण अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम दर्ज किया गया. रविवार को अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री और न्यूनतम 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

दिल्ली एनसीआर का मौसम
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, रविवार को चली हवा से प्रदूषण के स्तर में मामूली गिरावट हुई. रविवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 130 दर्ज किया गया. दिल्ली, यूपी और बिहार समेत नॉर्थ इंडिया के राज्यों में मॉनसून की उम्मीद लगाए बैठे लोगों को निराशा का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि यहां मॉनसून पहुंचने में थोड़ा वक्त लगेगा. गौरतलब है कि बिहार-यूपी-झारखंड-राजस्थान में फिलहाल लू चल रही है, जिसकी वजह से लोग काफी परेशान हैं. मौसम विभाग के मुताबिक इन राज्यों में मॉनसून का असर 1 जुलाई से दिखाई दे सकता है.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: दिल्ली से लेकर पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश के आसार, असम में तीन दिन का ऑरेंज अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details