नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में गर्मी का भीषण प्रकोप जारी है. देश के कुछ इलाकों में बारिश हो रही है. वहीं ज्यादातर राज्यों में चिलचिलाती धूप का टॉर्चर झेलने को लोग मजबूर है. हर रोज तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में गर्मी से फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं हैं. विभाग का कहना है कि इस दौरान दिनभर तेज गर्म हवाएं चलेंगी.
भीषण गर्मी की चपेट में दिल्ली: दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया. औसत अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 41.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस सीजन में दूसरी बार इतना अधिक तापमान दर्ज किया गया है. इससे पहले 10 जून को तापमान इतना रहा था. मंगलवार को सर्वाधिक गर्म इलाका स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का रहा है. यहां अधिकतम 44.7 डिग्री व न्यूनतम तापमान 34 डिग्री दर्ज हुआ. वहीं पीतमपुरा में अधिकतम तापमान 44.4 व न्यूनतम तापमान 33.7, नजफगढ़ में अधिकतम तापमान 44.1 व न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मुंगेशपुर में अधिकतम तापमान 43.4, रिज में 42.9, आयानगर में 42.8, जाफरपुर में 42.6 डिग्री दर्ज किया गया.