नई दिल्ली: बीते दिन हुई हल्की बारिश के बाद दिल्ली में आज यानी मंगलवार को फिर गर्मी और उमस के चलते लोग परेशान हैं. दोपहर 2:30 बजे यहां पालम इलाके में तामपान 38.2 तो वहीं सफदरजंग में ये 36.2 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि 4 जुलाई के बाद ही अब दिल्ली में स्थिति बदलने की उम्मीद की जा सकती है.
उधर प्रादेशिक मौसम केंद्र ने बताया कि बीते दिन सोमवार को तेज़ हवाओं के साथ मौसम बदला था. इस दौरान सफदरजंग इलाके में 68 किलोमीटर तक घंटे की रफ्तार से और पालम में इन हवाओं की रफ्तार 58 किलोमीटर प्रति घंटे की थी. इस दौरान सफदरजंग में 3.2 मिलीमीटर बारिश भी दर्ज की गई. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भी ऐसी गतिविधियां जारी रहेगी.