दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मौसम: दिल्ली में गर्मी और उमस से लोग परेशान, 4 जुलाई के बाद बदलेगी स्थिति

दिल्ली में हुई बारिश से लोगों को जहां थोड़ी राहत मिली थी लेकिन एक बार फिर से लोगों को उमस के चलते लोग परेशान होना रड़ रहा है. लेकिन मौसम विभाग की माने तो 4 जुलाई के बाद दिल्ली की स्थिति बदलेगी और लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी.

Delhi's weather will change after July 4
4 जुलाई के बाद दिल्ली के मौसम में आएगा बदलाव

By

Published : Jun 30, 2020, 5:25 PM IST

नई दिल्ली: बीते दिन हुई हल्की बारिश के बाद दिल्ली में आज यानी मंगलवार को फिर गर्मी और उमस के चलते लोग परेशान हैं. दोपहर 2:30 बजे यहां पालम इलाके में तामपान 38.2 तो वहीं सफदरजंग में ये 36.2 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि 4 जुलाई के बाद ही अब दिल्ली में स्थिति बदलने की उम्मीद की जा सकती है.

4 जुलाई के बाद दिल्ली के मौसम में आएगा बदलाव
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली और एनसीआर में मॉनसून अभी कमजोर है लेकिन 4 जुलाई के बाद से इसमें बदलाव आ सकते हैं. उन्होंने बताया कि राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में इस दौरान हल्की से मध्यम गति की बारिश हो सकती है तो वहीं कई इलाकों में इंटेंसिटी और बढ़ सकती है. ऐसे में लोगों को उमस से भी थोड़ी राहत मिलेगी.

तेज़ हवाओं के साथ मौसम बदला

उधर प्रादेशिक मौसम केंद्र ने बताया कि बीते दिन सोमवार को तेज़ हवाओं के साथ मौसम बदला था. इस दौरान सफदरजंग इलाके में 68 किलोमीटर तक घंटे की रफ्तार से और पालम में इन हवाओं की रफ्तार 58 किलोमीटर प्रति घंटे की थी. इस दौरान सफदरजंग में 3.2 मिलीमीटर बारिश भी दर्ज की गई. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भी ऐसी गतिविधियां जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details