नई दिल्ली:दिल्ली में बीते कई दिनों से एक गर्मी के बाद दिल्लीवासियों को अब राहत मिलती नजर आ रही है. गुरुवार को मौसम के तापमान में गिरावट दर्ज की गई, तो वहीं शाम होते ही राजधानी दिल्ली में अचानक से तेज हवाएं चलने लगी. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से चार डिग्री कम है. दिल्ली में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही है.
मौसम अधिकारी के अनुसार, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही कह दिया था कि आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे, हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं, शाम होते-होते अचानक से मौसम ने करवट बदली और तेज हवाओं के साथ आंधी शुरू हो चुकी है. नई दिल्ली के इलाके में जंतर-मंतर, इंडिया गेट और कनॉट प्लेस जैसी जगहों पर तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी भी शुरू हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें:Delhi Accident: शॉर्टकट के चक्कर में दिल्ली में रोज रेलवे ट्रैक पर जा रही तीन जानें