नई दिल्ली :देश कीराजधानी दिल्ली में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. इस बीच पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाली सर्द हवाओं के चलते दिल्ली के न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट हो रही है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक पहुंच गया है. इसके साथ ही रविवार सुबह दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सुबह से ही घना कोहरा और सर्द हवाएं चल रही हैं. ऐसे में मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक कोहरा और तेज सर्द हवाएं चलने की संभावना हैं. आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक बना रह सकता है.
इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में रविवार सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 6.2,पालम 9.3,लोधी रोड 6.3, रिज 6 ओर आया नगर में 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 22 से 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है. साथ ही आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. सूर्योदय 7:08 सूर्यास्त 5:28 पर होगा.