नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत में शीतलहर के साथ कंपा देने वाली ठंड का दौर बदस्तूर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार इसके पीछे प्रमुख वजह उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाली बर्फीली हवाएं हैं. इससे न सिर्फ ठंड बढ़ी हैं बल्कि इन हवाओं की वजह से लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है. मौसम विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट में गुरुवार को दिल्ली में तापमान में बीते दिन से न्यूनतम तापमान में हल्का सुधार हुआ है. लेकिन बर्फीली हवाओं की वजह से अभी भी ठंड महसूस की जा रही है. ठंड और कोहरे के कारण IGI हवाई अड्डे पर विमानों की उड़ान में देरी हो रही है. यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट की ओर से जारी रिपोर्ट में गुरुवार सुबह 8:30 बजे दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 5.6, पालम 9, लोधी रोड 5.4,रिज 5.6 ओर आया नगर में 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पिछले 24 घंटे में इसमें 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़त देखी गई है, बुधवार को सफदरजंग 2.6 डिग्री सेल्सियस था. हालांकि अभी भी ये सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 16 से 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है. दिनभर हल्के बादल छाए रहने के साथ सर्द हवाएं चलती रहेंगी. मौसम कार्यालय ने कहा है कि सुबह में मध्यम से घने कोहरे के साथ हल्की बारिश या रात में बूंदाबांदी की संभावना का अनुमान है.