दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में बदलेगा मौसम, बूंदाबांदी के साथ ओले पड़ने के आसार, जानें आज का तापमान - वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर

पहाड़ों पर चल रहे वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर मैदानी इलाकों पर भी दिखाई देने लगा है. 19 जनवरी यानी गुरुवार को उत्तर भारत के कई इलाकों में ठंड से कुछ राहत मिली है. इसके असर से मैदानी इलाकों में पारा चढ़ने लगा है. इसके साथ ही दिल्ली के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 16 से 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

delhi news
दिल्ली में आज का मौसम

By

Published : Jan 19, 2023, 10:35 AM IST

नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत में शीतलहर के साथ कंपा देने वाली ठंड का दौर बदस्तूर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार इसके पीछे प्रमुख वजह उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाली बर्फीली हवाएं हैं. इससे न सिर्फ ठंड बढ़ी हैं बल्कि इन हवाओं की वजह से लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है. मौसम विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट में गुरुवार को दिल्ली में तापमान में बीते दिन से न्यूनतम तापमान में हल्का सुधार हुआ है. लेकिन बर्फीली हवाओं की वजह से अभी भी ठंड महसूस की जा रही है. ठंड और कोहरे के कारण IGI हवाई अड्डे पर विमानों की उड़ान में देरी हो रही है. यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट की ओर से जारी रिपोर्ट में गुरुवार सुबह 8:30 बजे दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 5.6, पालम 9, लोधी रोड 5.4,रिज 5.6 ओर आया नगर में 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पिछले 24 घंटे में इसमें 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़त देखी गई है, बुधवार को सफदरजंग 2.6 डिग्री सेल्सियस था. हालांकि अभी भी ये सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 16 से 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है. दिनभर हल्के बादल छाए रहने के साथ सर्द हवाएं चलती रहेंगी. मौसम कार्यालय ने कहा है कि सुबह में मध्यम से घने कोहरे के साथ हल्की बारिश या रात में बूंदाबांदी की संभावना का अनुमान है.

ये भी पढ़ें :Delhi Weather Update: दिल्ली में शीतलहर के साथ ठंड का प्रकोप जारी, पारा 2 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

अमृतसर, जालंधर, चंडीगढ़, अंबाला, करनाल, हिसार, सोनीपत, पानीपत ऐसी जगह नहीं जहां पर विजिबिलिटी 0 से लेकर 500 मीटर तक दर्ज की गई. वहीं दिल्ली में भी विजिबिलिटी में सुधार दर्ज किया गया. दिल्ली में गुरुवार को विजिबिलिटी विभिन्न इलाकों में 500 से लेकर 700 मीटर तक दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर दिखने वाला है. पहला वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 18 जनवरी की रात को सक्रिय हो गया है, जिससे 19 जनवरी को दिल्ली के तापमान में बढ़त देखने को मिल रही है. जबिक दूसरा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 21 जनवरी से 25 जनवरी तक रहेगा.

ये भी पढ़ें :Snow Fall In Jammu-Kashmir: कश्मीर में न्यूनतम पारा जमाव बिंदु से नीचे, कई इलाकों में बर्फबारी जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details