दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Weather Update: दिल्ली में शीतलहर के साथ ठंड का प्रकोप जारी, पारा 2 डिग्री सेल्सियस पहुंचा - दिल्ली के तापमान में गिरावट

दिल्ली में पड़ रही कड़ाके की ठंड से इस वक्त सभी ठिठुरने को मजबूर हैं. वहीं कोहरे के चलते विजिबिलिटी पर भी बुरा असर पड़ रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बुधवार तक ठंड के ऐसे ही हालात बने रहने का अनुमान है.

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड

By

Published : Jan 17, 2023, 10:42 AM IST

नई दिल्ली:उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों और हिमालयन रेंज में हो रही भारी बर्फबारी के चलते राजधानी सहित अन्य राज्यों में शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड का प्रकोप लगातार जारी है. मंगलवार सुबह लगातार दूसरे दिन दिल्ली का न्यूनतम तापमान 2-6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो 18 जनवरी तक दिल्ली में इस तरह कंपा देने वाली ठंड के हालात बने रहने की संभावना है. हालांकि इसके बाद 19 जनवरी से दिल्ली के तापमान में हल्के सुधार की उम्मीद की जा रही है.

मंगलवार को अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, चंडीगढ़, अंबाला, करनाल, हिसार, सोनीपत और पानीपत ऐसे क्षेत्र रहे जहां सुबह के समय विजिबिलिटी 0 से लेकर 200-500 मीटर के बीच दर्ज की गई. वहीं, राजधानी दिल्ली में विजिबिलिटी, बीते दिनों के मुकाबले थोड़ी बेहतर हुई है. इसी तरह सफदरजंग पालम और लोधी रोड के इलाकों में विजिबिलिटी 500 मीटर दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अचानक ठंड बढ़ने का प्रमुख कारण उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों से आने वाली बर्फीली सर्द हवाएं हैं, जिसके चलते तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें-Uttarakhand snowfall: उत्तराखंड में जमकर बर्फबारी, चांदी सा चमका बदरीनाथ

भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली के सफदरजंग क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस, पालम में 4.8 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड में 2 डिग्री सेल्सियस, रिज में 2.2 डिग्री सेल्सियस, और आया नगर में 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं आज सूर्योदय सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर हुआ, जबकि सूर्यास्त शाम 5 बजकर 48 मिनट पर होगा.

यह भी पढ़ें-Snow Fall In Jammu-Kashmir: कश्मीर में न्यूनतम पारा जमाव बिंदु से नीचे, कई इलाकों में बर्फबारी जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details