नई दिल्ली:उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों और हिमालयन रेंज में हो रही भारी बर्फबारी के चलते राजधानी सहित अन्य राज्यों में शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड का प्रकोप लगातार जारी है. मंगलवार सुबह लगातार दूसरे दिन दिल्ली का न्यूनतम तापमान 2-6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो 18 जनवरी तक दिल्ली में इस तरह कंपा देने वाली ठंड के हालात बने रहने की संभावना है. हालांकि इसके बाद 19 जनवरी से दिल्ली के तापमान में हल्के सुधार की उम्मीद की जा रही है.
मंगलवार को अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, चंडीगढ़, अंबाला, करनाल, हिसार, सोनीपत और पानीपत ऐसे क्षेत्र रहे जहां सुबह के समय विजिबिलिटी 0 से लेकर 200-500 मीटर के बीच दर्ज की गई. वहीं, राजधानी दिल्ली में विजिबिलिटी, बीते दिनों के मुकाबले थोड़ी बेहतर हुई है. इसी तरह सफदरजंग पालम और लोधी रोड के इलाकों में विजिबिलिटी 500 मीटर दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अचानक ठंड बढ़ने का प्रमुख कारण उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों से आने वाली बर्फीली सर्द हवाएं हैं, जिसके चलते तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है.