नई दिल्ली: उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बर्फबारी के चलते कड़ाके की ठंड का पड़ रही है. वहीं दिल्ली समेत अन्य राज्यों में भी पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर देखा जा रहा है. बीते कुछ दिनों से जहां एक तरफ दिल्ली के तापमान में हल्का सुधार देखा जा रहा था, वहीं रविवार सुबह दिल्ली के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई और न्यूनतम तापमान में गिरावट भी देखी गई. इससे पहले मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई थी.
मौसम विभाग द्वारा रविवार सुबह जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में सफदरजंग, लोधी रोड, लुटियंस दिल्ली के क्षेत्र में विजिबिलिटी 500 मीटर दर्ज की गई. वहीं पालम और द्वारका में विजिबिलिटी 1,000 मीटर के आसपास दर्ज की गई. इसके अलावा अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला, हिसार, करनाल, सोनीपत और पानीपत में भी आज सुबह विजिबिलिटी 500 मीटर से अधिक दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते दिल्ली के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है.