नई दिल्लीःराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विशेषकर रात के समय शीतलहर का दौर जारी है. भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक आरके जेनामनी ने सोमवार को बताया कि 18 जनवरी से तापमान बढ़ना शुरू होगा. उन्होंने बताया कि दिल्ली में ऑरेज अलर्ट जारी है. जबकि, राजस्थान और हरियाणा में येलो अलर्ट चल रहा है. उन्होंने बताया कि आनेवाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर भारत पर दिखेगा.
भारतीय मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि दिल्ली में दिन और रात दोनों समय जबर्दस्त ठंड का प्रकोप जारी है. अगले कुछ दिनों में एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ आने वाले हैं. पहले पश्चिमी विक्षोभ का ज्यादा असर देखने को नहीं मिलेगा. लेकिन दूसरे पश्चिमी विक्षोभ के कारण पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है. इन इलाकों में 18 जनवरी के बाद तापमान में वृद्धि होगी.
ये भी पढ़ेंः Delhi Weather Update : दिल्ली में हाड़ कंपा देने वाली ठंड, 1.4℃ पर पहुंचा पारा