नई दिल्ली: पूरा उत्तर भारत भयंकर सर्दी से जूझ रहा है. पहाड़ों में लगातार हो रही जबरदस्त बर्फबारी के कारण पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाके के लोग अभी भयंकर सर्दी से जूझ रहे हैं. दिल्ली भी इससे अछूती नहीं है.
राजधानी में सर्दी का सितम लगातार जारी, कोहरे ने फैलाई अपनी चादर - दिल्ली बढ़ी सर्दी
उत्तरी भारत में सर्दी बढ़ती जा रही है. लगातार पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से दिल्ली के मौसम पर खासा असर पड़ रहा है. राजधानी में चारों तरफ कोहरे फैला हुआ है. जिसके चलते सड़कों पर कुछ भी साफ दिखाई नहीं दे रहा है.
दिल्ली में फैला कोहरा
दिल्ली में शीत लहर का कहर
पहाड़ों में बर्फबारी के कारण दिल्ली में पिछले कई दिनों से शीतलहर चल रही है. सूरज का कहीं नामोनिशान नहीं है. हालांकि कई दिनों के बाद बुधवार को सूरज की किरणें धरती पर पड़ी थी. जिससे दिल्ली के लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिली थी.
राजधानी में फिर बढ़ी सर्दी
आज सुबह यानी गुरूवार से फिर सर्दी अपने चरम सीमा पर है. साथ ही चारों तरफ कोहरा फैला हुआ है. सड़क पर कोहरे के कारण कुछ भी साफ-साफ नहीं दिखाई दे रहा है.