नई दिल्ली:राजधानी में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है और कई क्षेत्रों में सुबह के समय घना कोहरा देखा जा रहा है. इसके चलते रोजमर्रा के काम से निकलने वाले लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी बेहद कम हो गई है. दिल्ली में सोमवार, सीजन का सबसे सर्द दिन रहा और पारा लुढ़ककर 4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. पहाड़ी क्षेत्रों से आ रही सर्द हवाओं और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते दिल्ली में आज सीजन का सबसे ठंडा दिन रहने का अनुमान है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, आज सुबह दिल्ली के कई इलाके धुंध की चादर में लिपटे नजर आए. मौसम विभाग द्वारा जो रिपोर्ट जारी की गई है उसके अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में न्यूनतम पारा 4 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई गई है. लोगों को संभलकर गाड़ी चलाने के साथ फॉग लैंप का प्रयोग करने की सलाह भी दी गई है. वहीं दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भी खतरनाक स्तर पर बना हुआ है जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पहाड़ी क्षेत्रों से आ रही सूखी बर्फीली हवाओं के चलते दिल्ली में अचानक ठंड काफी बढ़ गई है. वहीं दिल्ली में पालम सफदरजंग और अन्य इलाकों में विजिबिलिटी सुबह के समय 100 से 200 मीटर के बीच दर्ज की गयी.
यह भी पढ़ें:शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट