नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सर्दियों की शुरुआत पूरे तरीके से हो चुकी है. इस बीच पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाली सर्द हवाओं के चलते दिल्ली के न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट पिछले 4 दिन से जारी है. साथ ही वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते ठंड भी बढ़ी है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले आने वाले 10 से 15 दिनों में भी दिल्ली के अंदर ठंड और बढ़ेगी साथ ही पारा 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर सकता है.
दिल्ली में आज सुबह आसमान में हल्के बादल छाए रहने और धुंध की चादर सुबह के समय कई इलाकों में देखने को मिली है. मौसम विभाग की मानें तो आगे आने वाले दिनों में जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी वैसे-वैसे धुंध भी बढ़ेगी और विजिबिलिटी पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा. ऐसे में सभी को फॉग लैंप का प्रयोग कर गाड़ी चलाने की सलाह दी गई है.