मौसम खिलते ही दिल्ली में कम हुआ प्रदूषण का स्तर, ये रहा क्षेत्रों का AQI - delhi AQI news
दिल्ली में लगातार 2-3 दिन से बारिश के बाद दिल्ली वासियों को खिलते मौसम की सूरत गुरुवार को दिखी. जिसके बाद दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भी कई हद तक कम हुआ है. गुरुवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 115 दर्ज किया गया, जो सामान्य की श्रेणी में आता है.
मौसम खिलते ही दिल्ली में कम हुआ प्रदूषण का स्तर
By
Published : Mar 12, 2020, 6:04 PM IST
नई दिल्ली: लगातार तेज बारिश के बाद दिल्ली में धूप के साथ मौसम खिल उठा है. इसी के साथ प्रदूषण के स्तर में कमी देखने को मिल रही है. गुरुवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 115 दर्ज किया गया, जो सामान्य की श्रेणी में आता है. साथ ही दिल्ली के सर्वाधिक प्रदूषित इलाके जैसे आनंद विहार और वजीराबाद का भी एयर इंडेक्स क्रमशः140 और 125 दर्ज किया गया.
मौसम खिलते ही दिल्ली में कम हुआ प्रदूषण का स्तर
अभी और गिरेगा प्रदूषण का ग्राफ
दिल्ली में प्रदूषण के गिरते ग्राफ के संबंध में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अधिकारियों ने बताया कि पिछले दिनों हुई बारिश के कारण हवा में जमने वाले प्रदूषण के कण जमीन पर बैठने लगे हैं. जिस कारण दिल्ली वासियों को प्रदूषण से राहत मिलती दिख रही है. इसके अलावा इन दिनों दिल्ली में हवा की गति सामान्य से तेज है जिस कारण भी प्रदूषण के स्तर में कमी देखने को मिल रही है. अधिकारियों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों के अंदर अभी प्रदूषण के स्तर में और कमी देखने को मिल सकती है.