दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आज आसमान में छाए रहेंगे बादल, शाम के समय हो सकती है बारिश - दिल्ली मानसून

आज दिल्ली के मौसम में फिर बारिश के आसार (delhi weather forecast) हैं. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार की शाम दिल्ली में हल्की से मध्यम गति की बारिश(delhi rains) भी हो सकती है.

delhi weather forecast
आज आसमान में छाए रहेंगे बादल

By

Published : Jul 26, 2021, 1:03 AM IST

नई दिल्ली: आज दिल्ली का आसमान (Weather Delhi) बादलों से छाया रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार की शाम दिल्ली में हल्की से मध्यम गति की बारिश (delhi rains) भी हो सकती है.

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान (delhi temperature today) 33 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की उम्मीद है. वहीं न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मौसम विभाग के अधिकारियों की माने तो इस साल मानसून सामान्य रहेगा और अगले कुछ दिनों तक दिल्ली एनसीआर में इसी तरह बारिश के होने के आसार हैं.

गौरतलब है कि पिछले मंगलवार की सुबह दिल्ली में मानसून ने (Monsoon in Delhi) दस्तक दी थी. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी पश्चिमी मानसून ने दिल्ली समेत पूरे देश को अपनी चपेट में ले लिया है. हालांकि मौसम विभाग का यह पूर्वानुमान था कि मानसून 27 जून तक दिल्ली में पहुंच जाएगा. लेकिन इस साल मानसून 19 साल बाद इतनी लेट से दिल्ली पहुंचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details