दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Weather:हल्की बारिश से मौसम बना रहेगा सुहाना

बीते दिन शुरू हुआ छुटपुट बारिश का क्रम आज भी दिल्ली के इलाकों में देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम गति की बारिश की संभावना जताई है.

delhi-weather-forecast-today-17-june
हल्की बारिश से मौसम बना रहेगा सुहाना

By

Published : Jun 17, 2021, 3:09 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी में मानसून भले ही देर से आ रहा हो, लेकिन तकरीबर हर दिन बारिश दिल्ली में बारिश हो रही है. गुरुवार को भी मौसम विभाग ने बारिश संभावना जताई है. मौसम विभाग की मानें तो हल्की से मध्यम गति की बारिश हो सकती है. इस दौरान राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक बना रह सकता है.

पूर्वानुमान है कि दिल्ली के इलाकों में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. वहीं सुबह का तापमान यहां 26 डिग्री तो दिन में यह 37 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है.

इससे पहले 15 जून को राजधानी दिल्ली में मानसून के आगमन की भविष्यवाणी की गई थी. हालांकि अब इसे टाल दिया गया. मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पहले जिस सिस्टम के चलते मानसून के आगमन की बात कही जा रही थी वह सिस्टम अब कमजोर पड़ गया है लिहाजा मॉनसून आने का समय पीछे खिसक गया. इसी के साथ बुधवार को राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, तो वही न्यूनतम भी सामान्य से 2 डिग्री कम 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पढ़ें-इस बार तेज है मानसून की रफ्तार, जानिये इसकी वजह और फायदे

ABOUT THE AUTHOR

...view details