दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजधानी में आज छाए रहेंगे बादल, 21 मई तक रोज बारिश की संभावना - मौसम दिल्ली आज

मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा. इस पूरे हफ्ते दिल्ली और उसके आसपास के बाकी हिस्सों में बारिश होती रहेगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी.

delhi-weather-forecast-today-16-may-update
राजधानी में आज छाए रहेंगे बादल,

By

Published : May 16, 2021, 7:40 AM IST

Updated : May 16, 2021, 7:52 AM IST

नई दिल्ली:मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग की मानें तो 17 मई से 21 मई तक दिल्ली में हर दिन बारिश के आसार हैं.

तापमान में होगी गिरावट

अगले सप्ताह राजधानी तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. इस बीच औसत तापमान लगभग 38 डिग्री सेल्सियस के होगा, वहीं न्यूनतम तापमान 22 तक गिरेगा, जिससे सुबह-सुबह हल्की ठंड महसूस हो सकती है.

21 मई तक दिल्ली में हर दिन बारिश के आसार हैं.

पढ़ें-एक दिन की राहत के बाद दिल्ली में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

सामान्य सुबह

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज बादल छाए रहने के कारण राजधानी में उमस महसूस होगी, लेकिन साथ ही 13 km/h की रफ्तार से हवा भी चलती रहेगी, जिससे राहत महसूस होगी. कुल मिलाकर देखें तो इस सप्ताह बारिश होती रहेगी और मौसम सुहाना होता रहेगा.

Last Updated : May 16, 2021, 7:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details