नई दिल्ली:मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार को भी दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. जम्मू-कश्मीर के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. जबकि पश्चिम राजस्थान के ऊपर चक्रवाती हवाओं का असर है, जिससे दिल्ली सहित उत्तर भारत के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं.
चढ़ेगा पारा
मौसम विभाग की मानें तो अब दिल्ली का पारा दिनबदिन ऊपर ही जाएगा. अनुमान है कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस होगा. इस पूरे हफ्ते दिल्ली और उसके आसपास के बाकी हिस्सों में दिन में बदन झुलसा देने वाली तपिश और लू का एहसास होगा. मौसम विभाग की मानें तो आज का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियम रहेगा.
15 मई तक मौसम रहेगा सुहाना