दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में आज हल्की बारिश के आसार, 41 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ेगा पारा - दिल्ली मौसम आज

मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस होगा. इस पूरे हफ्ते दिल्ली और उसके आसपास के बाकी हिस्सों में दिन में बदन झुलसा देने वाली तपिश और लू का एहसास होगा. इस बीच हल्की बारिश भी हो सकती है, जिससे दिल्ली को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.

delhi weather forecast today 11 may update
को दिल्ली में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस होगा

By

Published : May 11, 2021, 7:12 AM IST

नई दिल्ली:मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार को भी दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. जम्मू-कश्मीर के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. जबकि पश्चिम राजस्थान के ऊपर चक्रवाती हवाओं का असर है, जिससे दिल्ली सहित उत्तर भारत के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं.

चढ़ेगा पारा

मौसम विभाग की मानें तो अब दिल्ली का पारा दिनबदिन ऊपर ही जाएगा. अनुमान है कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस होगा. इस पूरे हफ्ते दिल्ली और उसके आसपास के बाकी हिस्सों में दिन में बदन झुलसा देने वाली तपिश और लू का एहसास होगा. मौसम विभाग की मानें तो आज का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियम रहेगा.

दिल्ली में आज हल्की बारिश के आसार

15 मई तक मौसम रहेगा सुहाना

मौसम विभाग की मानें तो आंशिक रूप से आज राजधानी में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 15 मई तक दिल्ली में हर दिन होने वाली बारिश से मौसम सुहाना होता रहेगा.

सामान्य सुबह

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 1.5 डिग्री सेल्सियस कम है. आज दिल्ली की सुबह 24 डिग्री तापमान के साथ हुई, लेकिन दोपहर तक पारा फिर से 41 तक पहुंचेगा.

पढ़ें-जानें दिल्ली के किन जिलों में कितने लोगों को लगी वैक्सीन

ABOUT THE AUTHOR

...view details