दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में आज भी हो सकती है हल्की बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत

दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में रविवार को हल्की बारिश और धूल भरी आंधी चली थी, जिससे लोगों को कुछ देर के लिए गर्मी और उमस से राहत मिली थी, लेकिन सोमवार को एक बार फिर दिल्ली में पारा 40 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. इस बीच हल्की बारिश भी हो सकती है.

weatehr forecast today 10 may  update of delhi
दिल्ली में आज भी हो सकती है हल्की बारिश

By

Published : May 10, 2021, 7:53 AM IST

Updated : May 10, 2021, 8:12 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रविवार को हुई बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार को भी हल्की बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. जम्मू-कश्मीर के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. जबकि पश्चिम राजस्थान के ऊपर चक्रवाती हवाओं का असर है, जिसके दिल्ली सहित उत्तर भारत में बारिश हुई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन आज राजधानी में फिर से गर्मी चरम पर होगी. मौसम विभाग की मानें तो आज का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियम रहेगा.

दिल्ली में आज भी हो सकती है हल्की बारिश

15 मई तक मौसम रहेगा सुहाना

मौसम विभाग की मानें तो आंशिक रूप से आज राजधानी में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 15 मई तक दिल्ली में हर दिन होने वाली बारिश से मौसम सुहाना होता रहेगा.

पढ़ें-दिल्ली और देश की इन बड़ी खबरों पर आज रहेगी नजर

ठंडी सुबह

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार का न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जो इस मौसम के सामान्य तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस कम है. आज भी दिल्ली की सुबह 23 डिग्री तापमान के साथ हुई, लेकिन दोपहर तक पारा फिर से 40 तक पहुंचेगा.

Last Updated : May 10, 2021, 8:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details