नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में रविवार रात से रुक-रुककर हो रही बारिश से ठंड बढ़ गई है. बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर के न्यूनतम तापमान में कमी देखने को मिली है. इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर भी देखने का मिल रहा है. मौसम विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार, बीते दिन दिल्ली में साल की पहली बारिश दर्ज की गई. सफदरजंग में 20.4, पालम में 26.1, लोधी रोड में 23.7, रिज में 21.5 और आया नगर में 28.2 मिलीमीटर की बारिश बीते चौबीस घंटो में दर्ज की गई है. इससे पहले ही मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में बारिश की संभावना जताई थी.
मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को दिनभर दिल्ली में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश होने की संभावना बेहद कम है. एनसीआर में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि बीते दिन हुई बारिश से दिल्ली के तापमान में गिरावट के साथ ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो से तीन दिन के बाद दिल्ली के मौसम में सुधार देखने को मिल सकता है. दूसरी तरफ दिल्ली से सटे इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है. सोमवार सुबह पालम, सफदरजंग और लोधी रोड के इलाकों में 500 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई है.