नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में ठंड का कहर बढ़ने लगा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सोमवार को आसमान साफ रहेगा. आज सुबह पश्चिमी और बाहरी दिल्ली के इलाकों में कोहरा देखा गया. वहीं सुबह तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं हवा में नमी का स्तर 97 प्रतिशत रहेगा और हवा की रफ्तार आठ किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने का अनुमान है. इसके अलावा सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इससे पहले रविवार का तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस रहा था.
वहीं एनसीआर में गाजियाबाद में सुबह 9 डिग्री सेल्सियस, फरीदाबाद में 10 डिग्री सेल्सियस गुरुग्राम में 9 डिग्री सेल्सियस और नोएडा में 9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में कुछ जगहों पर रविवार को सुबह विजिबिलिटी 200 से 500 मीटर रही. वहीं प्रदूषण की बात करें तो सोमवार सुबह 7 बजे एक्यूआई 405 दर्ज किया गया, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है. उधर फरीदाबाद में एक्यूआई 305, गुरुग्राम में 316, गाजियाबाद में 370, ग्रेटर नोएडा में 352 और नोएडा में 336 दर्ज किया गया.
दिल्ली के इलाकों की बात करें तो शादीपुर में 427, एनएसआईटी द्वारका में 425, आईटीओ दिल्ली में 425, आरके पुरम में 427, पंजाबी बाग में 440, नेहरू नगर में 437, द्वारका सेक्टर 8 में 434, पटपड़गंज में 418, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 424, जहांगीरपुरी में 435, विवेक विहार में 406, वजीरपुर में 429, श्री अरविंदो मार्ग में 404, पूसा में 405, मुंडका में 431, आनंद विहार में 415 और न्यू मोती बाग में एक्यूआई 407 दर्ज किया गया.