नई दिल्लीः उत्तर-पूर्वी दिल्ली के रामनगर के लोग गंदा और जहरीला पानी पीने के लिए मजबूर हैं. दिल्ली सरकार, दिल्ली जल बोर्ड और स्थानीय नेताओं की बेरुखी का नतीजा यहां के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. कई बार जल बोर्ड के अधिकारियों को शिकायत दी गई, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है. वहीं लोग खरीदकर पानी पीने को मजबूर हैं.
गंदा पानी पीने को मजबूर हैं रामनगर के लोग, 'बीमारी का बना हुआ है खतरा' - रामनगर आरडब्ल्यूए
दिल्ली में पानी की समस्या गहराती जा रही है. रामनगर में कई दिनों से गंदा पानी आ रहा है. वहीं दिल्ली जल बोर्ड सुनने को तैयार नहीं हैं. लोगों को पानी खरीदकर गुजारा करना पड़ रहा है.
रामनगर गंदा पानी
रामनगर आरडब्ल्यूए के संस्थापक और मुख्य संरक्षक दीपक शर्मा का कहना है कि दिल्ली सरकार आंखें बंद करके बैठी है और जल बोर्ड कानों को मूंद कर बैठा हुआ है. कई बार शिकायत दे चुके हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रहा है.
आरडब्ल्यूए के महासचिव देवेंद्र शर्मा ने बताया कि कीचड़ मिला हुआ पानी आ रहा है. वहीं जल बोर्ड सुनने को तैयार नहीं है. 3 से 4 गली के लोग पानी की किल्लत से बेहद परेशान हैं मगर दिल्ली सरकार के नुमाइंदे और जल बोर्ड इन्हें पानी नहीं दे पा रहे हैं.