नई दिल्लीः दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मीरान हैदर को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. जामिया के छात्र मीरान हैदर पर दिल्ली में दंगों की साजिश रचने के आरोप है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हैदर को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट प्रभदीप कौर की कोर्ट में पेश किया था.
दिल्ली हिंसाः मीरान हैदर को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया - आरजेडी
कोर्ट ने जामिया के छात्र मीरान हैदर को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. मीरान हैदर पर दिल्ली में दंगों की साजिश रचने के आरोप है. वहीं आरोपी छात्र लालू यादव की पार्टी आरजेडी से जुड़ा हुआ है.
दिल्ली हिंसा
दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि सीएए को लेकर दिल्ली में हुए दंगे से संबंधित मामले में बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए पूछताछ की जरूरत है.
कोर्ट ने पुलिस की मांग पर मीरान हैदर को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया. ज्ञात रहे कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आरोपी को 2 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. मीरान लालू यादव की पार्टी आरजेडी से जुड़ा हुआ है और 1 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
Last Updated : Apr 3, 2020, 8:55 PM IST