दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली हिंसा: DCW ने पुलिस को जारी किया नोटिस, महिलाओं की शिकायतों पर मांगी जानकारी - दिल्ली महिला आयोग

दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करते हुए महिलाओं द्वारा तमाम शिकायतों को लेकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है, साथ ही जानकारी मांगी गई है कि अब तक मामले में क्या कुछ कार्रवाई और गिरफ्तारियां की गई हैं.

Delhi violence: DCW issued notice to police sought information on women s complaints
दिल्ली हिंसा: DCW ने पुलिस को जारी किया नोटिस, महिलाओं की शिकायतों पर मांगी जानकारी

By

Published : Feb 28, 2020, 6:40 PM IST

नई दिल्ली: नॉर्थ ईस्ट हिंसा को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. दरअसल दंगों के दौरान महिला आयोग की हेल्पलाइन नंबर 181 पर कई महिलाओं और लड़कियों द्वारा हुए दंगों के खिलाफ शिकायत की गई थी. और मदद मांगी गई थी लेकिन उन महिलाओं का आरोप है, कि उन्हें दिल्ली पुलिस की तरफ से कोई भी मदद नहीं दी गई. जिसके बाद दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करते हुए जानकारी मांगी है.

महिलाओं की शिकायतों पर मांगी जानकारी
महिलाओं की शिकायतों पर कार्रवाई की मांग
दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करते हुए महिलाओं द्वारा तमाम शिकायतों को लेकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है, साथ ही जानकारी मांगी गई है कि अब तक मामले में क्या कुछ कार्रवाई और गिरफ्तारियां की गई हैं.
DCW ने पुलिस को जारी किया नोटिस
दंगा प्रभावित इलाकों का किया था दौरा
बता दें कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल गिरी दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए पहुंची थी, इस दौरान वह उत्तर पूर्वी दिल्ली के चांद बाग, करावल नगर, भजनपुरा समेत कई इलाकों में पहुंची जहां पर महिलाओं से बात कर उनकी शिकायतें और समस्याएं सुनी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details