नई दिल्ली: दिल्ली हिंसा मामलों की जांच कर रही पुलिस की स्पेशल सेल ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के प्रेसिडेंट परवेज और सेक्रेटरी इलियास को गिरफ्तार किया है. उसके बाद इन्हें पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. जहां से स्पेशल सेल को 7 दिन की रिमांड मिली है. पीएफआई पर नागरिकता संशोधन कानून (CAA) प्रदर्शन के दौरान लोगों को भड़काने और फंडिंग करने का आरोप है.
PFI अध्यक्ष परवेज और सचिव इलियास गिरफ्तार फंडिंग को लेकर की जाएगी पूछताछ
स्पेशल सेल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान पीएफआई के सदस्य दानिश से पूछताछ के दौरान पता चला कि इस पूरे मामले में पीएफआई दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और सचिव परवेज और इलियास की भूमिका है. जिसके बाद आज सुबह इन दोनों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद इन्हें पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया जहां से स्पेशल सेल को इनके 7 दिन की रिमांड मिली है.
फंडिंग के सोर्सेस का लगाए जाएगा पता
इनसे पूछताछ करने के लिए स्पेशल सेल के ऑफिस में ईडी की टीम भी पहुंची है, जहां इन दोनों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि दिल्ली हिंसा के दौरान पीएफआई के किन खातों से किन दूसरे खातों में फंड ट्रांसफर किए गए हैं और इनकी फंडिंग के सोर्सेस क्या है. इसके अलावा इस पूरे मामले में किन लोगों की संलिप्तता है, इससे जुड़े सवाल भी इनसे पूछे जा रहे है.
7 दिन की मिली रिमांड
आज सुबह स्पेशल सेल ने पीएफआई के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष परवेज और इलियास को गिरफ्तार करने के बाद स्पेशल सेल की टीम ने उन्हें पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. जहां से स्पेशल को 7 दिन की रिमांड मिली है. रिमांड के दौरान स्पेशल सेल इनसे पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है की पूरे हिंसा मामले में किन लोगों की भूमिका थी और इसके लिए फंड कहां से आया था.