नई दिल्ली: दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट आज उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मौजपूर इलाके में पुलिसवाले पर रिवॉल्वर तानने वाले शाहरुख पठान समेत पांच आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामले की सुनवाई करेगा. एडिशनल सेशंस जज अमिताभ रावत सुनवाई करेंगे.
7 मई को रिवॉल्वर तानने वाली तस्वीर खींचने वाले पत्रकार सौरभ त्रिवेदी ने अपना बयान दर्ज कराया था. 24 दिसंबर 2021 को कोर्ट ने अभियुक्तों के खिलाफ आरोप तय कर दिया था. कोर्ट ने हत्या की कोशिश, दंगा फैलाने और गैरकानूनी भीड़ का हिस्सा होने से संबंधित धाराओं के तहत आरोप तय किया था. शाहरुख पठान के अलावा कोर्ट ने जिन आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किया था उनमें सलमान, गुलफाम, आतिर और ओसामा शामिल हैं. सुनवाई के दौरान सभी आरोपियों ने अपने को निर्दोष बताते हुए ट्रायल का सामना करने की बात कही.