नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना के मामले अब कम होने लगे हैं लेकिन खतरा अभी भी बना हुआ है. जिसके चलते वैक्सीनेशन का काम लगातार जारी है. आठ जून तक दिल्ली में 59 लाख 95 हजार 882लोग कोरोना का टीका (corona vaccine) लगवा चुके हैं. जिसमें टीके की पहली डोज लगवाने वालों की संख्या 45 लाख 83 हजार 598है और दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या 14 लाख12 हजार 284है.
जिले वार आंकड़ों की बात करें तो नॉर्थ वेस्ट दिल्ली वैक्सीनेशन के मामले में टॉप पर है, जहां6 लाख 99 हजार 310से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है. वहीं साउथ दिल्ली दूसरे नंबर पर आ गई है, जहां 6 लाख 84 हजार 434लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. जबकि सबसे कम वैक्सीनेशन नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुआ है, जहां फिलहाल 3 लाख 51 हजार 945लोग वैक्सीनेट हुए हैं.