दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Unlock: व्यापारियों ने बाजार खोलने की अनुमति देने की मांग की - delhi opening market

दिल्ली के सबसे बड़े जीन्स मार्कट टैंक रोड मार्किट के उपाध्यक्ष राजेश आहूजा ने दिल्ली सरकार (delhi government ) से अनुरोध किया है कि सरकार व्यापारियों के हित के बारे में भी सोचे और दिल्ली (delhi) के बाजार खोलने (opening market) की अनुमति दें.

rajesh ahuja
राजेश आहूजा

By

Published : May 28, 2021, 10:49 PM IST

Updated : May 29, 2021, 3:41 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के सबसे बड़े जीन्स मार्केट टैंक रोड मार्किट (market association) के उपाध्यक्ष राजेश आहूजा ने दिल्ली सरकार से अनुरोध किया है कि सरकार व्यापारियों के हित के बारे में भी सोचे. उन्होंने कहा की गत 17 अप्रैल से हमारे बाजार लगातार बंद है. एक जून से बाजार खुलने की संभावना बन रही थी. अब कोरोना की दर घटकर लगभग 1.5% रह गई है, लेकिन सरकार ने दिल्ली (delhi) के बाजार खोलने (opening market ) की अनुमति नही दी है.

दिल्ली के बाजार
ये भी पढ़ें-लापरवाही की हद! सरकारी स्कूल में सड़ गया सैकड़ों बोरे अनाज, BJP ने बोला AAP पर हमलाहर निर्णय में देते हैं साथ

राजेश आहूजा ने कहा कि व्यापारी सरकार के हर निर्णय के साथ खड़े होते हैं. चाहे वो निर्णय केंद्र सरकार का हो, चाहे दिल्ली सरकार (delhi government ) का. जब भी व्यापारी को किसी भी सरकार से कोई राहत चाहिए होती है, सरकार व्यापारियों को एकदम से अनदेखा कर देती है. जबकि, तमाम तरह के टैक्स सिर्फ और सिर्फ व्यापारी के हिस्से में आते हैं. सरकार को व्यापारी के हित में भी सोचना चाहिए. व्यापारी देश की रीढ़ है. व्यापारी जिंदा नहीं रहेगा, तो व्यापार कैसे चलेगा. फैक्ट्री व कंस्ट्रक्शन वर्क कैसे होगा. व्यापारी के घर में पैसे का पेड़ नहीं लगा हुआ है और ना ही सरकार की तरफ से कोई राहत पैकेज व्यापारियों को दिया जाता है.

सभी व्यापारी की मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल से निवेदन है कि इस बात को ध्यान में रखते हुए कृपया जल्द से जल्द सभी होलसेल मंडिया खोलने का निर्णय ले. होलसेल मार्केट खोलने के लिए चाहे, वो ऑड इवन स्कीम को लागू कर दें या समय सीमा निर्धारित कर दी जाय, लेकिन मार्केट खोलने की इजाजत दें.

Last Updated : May 29, 2021, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details