नई दिल्ली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (central board of secondary education) ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर 12वीं क्लास की परीक्षा रद्द कर दी है. वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में होने वाले एडमिशन प्रक्रिया (Admission Process) पर इसका किस तरीके से असर पड़ेगा. इस संबंध में दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर पीसी जोशी (Vice Chancellor Professor PC Joshi) से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन (Online Admission Process) रहेगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी ( ईसीए ) और स्पोर्ट्स कोटे के तहत होने वाले एडमिशन में ट्रायल नहीं होगा.
ECA-स्पोर्ट्स कोटा में बिना ट्रायल एडमिशन ईसीए और स्पोर्ट्स में नहीं होगा ट्रायलदिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पीसी जोशी (Vice Chancellor Professor PC Joshi) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि दाखिले की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल होगी. उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते हैं कि मौजूदा हालात में किसी भी तरह से सुरक्षा से कोई समझौता किया जाए. इसी बात को ध्यान में रखते हुए गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी (extracurricular activities) और स्पोर्ट्स कोटे (Sports Quota) के तहत होने वाले एडमिशन में ट्रायल नहीं होगा. साथ ही कहा कि गत वर्ष इन दोनों कोटे में सर्टिफिकेट के आधार पर सुचारू रूप से एडमिशन किया गया है.
ये भी पढ़ें-बोर्ड से प्राप्त अंकों के आधार पर दिल्ली विश्वविद्यालय में मिलेगा दाखिला : कुलपति
सर्टिफिकेट के आधार पर होगा एडमिशन
वहीं प्रो. पीसी जोशी ने कहा कि गत वर्ष यह ट्रायल लिया गया था कि ट्रायल के बिना दाखिला प्रक्रिया कितनी सफल रहती है. वहीं उन्होंने कहा कि ट्रायल के बिना भी बड़े वस्तुनिष्ठ तरीके से मूल्यांकन किया गया और सर्टिफिकेट आधार पर छात्रों को एडमिशन मिला था. वहीं इस बार भी बिना ट्रायल के सर्टिफिकेट के आधार पर ही दाखिला होगा. वहीं उन्होंने कहा कि फिलहाल परिस्थिति सामान्य होती नजर नहीं आ रही ऐसे में गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी कांटेक्ट लेस दाखिला होगा.
ये भी पढ़ें-DU में मेरिट आधारित होगा एडमिशन, डिजिटल ही रहेगी आवेदन प्रक्रिया: कुलपति
सर्टिफिकेट आधारित दाखिले पर कई लोगों ने किया था विरोध
वहीं प्रो. पीसी जोशी से जब यह पूछा गया कि गत वर्ष ट्रायल न लिए जाने से कई दिग्गज हस्तियों ने सवाल उठाए थे तो इस बार भी ऐसा हो सकता है इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि गत वर्ष यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया था लेकिन कोर्ट ने भी डीयू द्वारा अपनाई गई प्रक्रिया को जायज ठहराया है. हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया वह खुद भी चाहते हैं कि ट्रायल से दाखिले हों ऐसे में जब भी स्थिति सामान्य होगी तो दाखिला प्रक्रिया भी पूर्ववत हो जाएगी.