नई दिल्ली: देशभर में जहां हर तरफ होली के त्योहार की धूम है, वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षकों को बिना सैलरी के ही होली मनानी पड़ रही है. यहां के शिक्षकों को होली के मौके पर उनकी फरवरी माह की सैलरी रिलीज नहीं की गई है. दरअसल डीयू से संबद्ध सेंट स्टीफंस, मिरांडा हाउस कॉलेज सहित कुछ अन्य कॉलेजों में शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. इससे शिक्षकों में रोष का माहौल है और शिक्षकों ने सैलरी न मिलने का ठीकरा कॉलेज प्रबंधन पर फोड़ा है.
वहीं कॉलेज प्रबंधन ने शिक्षकों को उनकी तनख्वाह न दिए जाने के लिए यूजीसी को जिम्मेदार ठहराया है. सेंट स्टीफंस और मिरांडा हाउस कॉलेज की ओर से कहा गया है कि, यह बात सच है कि फरवरी माह की शिक्षकों की सैलरी रिलीज नहीं की गई है. लेकिन उनके हाथ में कुछ भी नहीं, क्योंकि उन्हें यूजीसी की ओर से जो फंड मिलता है वह अभी तक नहीं मिला है. इसके चलते शिक्षकों को सैलरी जारी नहीं की गई है.
जानकारी के लिए बता दें कि सेंट स्टीफेंस कॉलेज, लेडी श्री राम कॉलेज ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्थान हैं. इन्हें यूजीसी की ओर से 95 फीसदी फंड मिलता है. इसी तरह मिरांडा हाउस कॉलेज को 100 फीसदी फंड यूजीसी से मिलता है. चूंकि, फंड यूजीसी की ओर से जारी नहीं हुआ है इसलिए शिक्षकों की सैलरी नहीं रिलीज की गई. इसके अलावा जाकिर हुसैन कॉलेज और श्यामलाल कॉलेज के स्टाफ को भी भुगतान नहीं किया गया है.