दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Dusu Election 2023: वोटिंग के लिए कहीं लंबी कतार तो कहीं धीमी रफ्तार, जानें छात्राओं ने किन मुद्दों पर डाला वोट - students union election

दिल्ली विश्विविद्यालय छात्र संघ चुनाव में लेकर छात्र-छात्राएं मतदान कर रहे हैं. छात्र-छात्राएं अलग-अलग मुद्दों पर वोट डाल रहे हैं और साथ ही उम्मीद कर रहे हैं कि चुनाव के बाद जो भी चुन कर उनके बीच आए वो उनकी समस्या का समाधान करेंगे. क्लासेज के हिसाब से छात्र अलग-अलग समयों में वोट डाल रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 22, 2023, 3:14 PM IST

दिल्ली विश्विविद्यालय छात्र संघ चुनाव

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (डूसू) में मतदान प्रक्रिया जारी है. इस साल तीन साल बाद विवि द्वारा यह चुनाव कराए जा रहे हैं. छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शुक्रवार सुबह से ही शुरू हो गई. मतदान प्रक्रिया में सुबह की कक्षाओं में जाने वाले छात्र दोपहर ने 1 बजे तक वोट डाला और शाम की कक्षाओं के छात्र दोपहर 3 बजे से शाम 7.30 बजे तक वोट डालेंगे. चुनाव के नतीजे 23 सितंबर को आएंगे.

छात्रों ने मुद्दों के हिसाब से डाला वोट:मतदान कर बाहर निकली विवेकानंद महिला कॉलेज की छात्रा पूनम ने बताया कि कॉलेज में हॉस्टल की समस्या है. इस बार के चुनाव में हॉस्टल के मुद्दे पर वोट दिया है. उम्मीद करते हैं कि जो प्रतिनिधी चुनकर आएंगे वो कॉलेज में हॉस्टल की समस्या का समाधान कराएंगे. सूर्यकांत कॉलेज में बीए इंग्लिश ऑनर्स प्रथम वर्ष की छात्रा ने कहा कि एक महिला होने के नाते उन्होंने छात्राओं की सुरक्षा के मुद्दे पर वोट दिया है. छात्र संघ चुनाव में जो भी प्रतिनिधि चुनकर आएगें, उनसे उम्मीद करती हैं कि हर कॉलेज में छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वह कॉलेज प्रशासन से बात कर समस्या का समाधान कराएं, जिससे कॉलेज के बाहर अक्सर होने वाली छेड़छाड़ की घटनाओं पर रोक लग सके.

ये भी पढ़ें:DUSU Election 2023 Live: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए वोटिंग जारी, NSUI ने लगाया फर्जी वोटिंग का आरोप

अलग-अलग पार्टी के मुद्दे: विवेकानंद और श्यामलाल कॉलेज में विद्यार्थी परिषद की ओर से चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी संभाल रहे विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री जीतू चौधरी ने कहा कि धीरे-धीरे मतदान की रफ्तार बढ़ रही है. छात्र छात्राओं का निकलना शुरू हो गया है. इस चुनाव में हमारा सबसे पहला मुद्दा है, एक कोर्स एक फीस. जीतू ने कहा कि इसके अलावा सभी कॉलेजों में छात्रावास की व्यवस्था हमारा प्रमुख मुद्दा है. हमने अपने घोषणा पत्र में 21 मुद्दों को शामिल किया था. उन सभी मुद्दों पर छात्र संघ चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी समाधान करने के लिए प्रयासरत रहेंगे. इस चुनाव में विद्यार्थी परिषद चारों पदों पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी.

विवेकानंद कॉलेज की छात्र सृजन ने बताया कि उन्होंने पुस्तकालय में छात्राओं के बैठने के लिए कुर्सियों की कमी और कुछ जरूरी किताबों की कमी के मुद्दे पर वोट दिया है. वह चाहती हैं कि जो भी प्रतिनिधि चुनकर आए वह इन समस्याओं का समाधान कराए, क्योंकि पढ़ाई के लिए पुस्तकालय में व्यवस्थाएं ठीक होना बहुत जरूरी है.

यह भी पढ़ें:DUSU Election 2023 Live: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए वोटिंग जारी, NSUI ने लगाया फर्जी वोटिंग का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details