नई दिल्ली:ओपन बुक एग्जाम कराए जाने को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय में लगातार विरोध जारी है. वहीं इसी कड़ी में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने एग्जामिनेशन के विरोध में 17 मई को 'प्रोटेस्ट फ्रॉम होम' का आवाहन किया था. जिसके तहत सोशल मीडिया के जरिए बड़ी संख्या में छात्रों ने ऑनलाइन ओपन बुक एग्जामिनेशन का विरोध किया. वहीं आइसा का कहना है कि वह उन छात्रों के साथ खड़ा है, जो जैसे-तैसे संघर्ष कर विश्वविद्यालय में अपनी शिक्षा हासिल कर रहे हैं. ऑनलाइन परीक्षा के जरिए ऐसे छात्रों के साथ आइसा नाइंसाफी कभी नहीं होने देगा.
बता दें कि ऑनलाइन ओपन बुक एग्जामिनेशन के विरोध में आइसा ने 17 मई को प्रोटेस्ट फ्रॉम होम का आवाहन किया था, जिसमे बड़ी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया था. देशभर के 25 कॉलेजों किरोड़ीमल कॉलेज, शिवाजी कॉलेज, दयाल सिंह कॉलेज सहित डिपार्टमेंट ऑफ सोशल वर्क एंड आरएलडी कॉलेज आदि ने इस विरोध में भागीदारी जताई थी. वहीं सोशल मीडिया पर इन सभी कॉलेज के छात्रों ने ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम के खिलाफ नारे लगाए, ट्वीट किया और उन सभी मुद्दों को उठाया था, जिसके चलते ऑनलाइन परीक्षा का बहिष्कार कर रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने दृष्टिबाधित छात्रों की समस्या, कश्मीर में रह रहे छात्रों की परेशानी, हिंदी मीडियम छात्र, इंटरनेट कनेक्टिविटी और पाठ्य सामग्री की अनुपलब्धता आदि का हवाला दिया.