नई दिल्लीःकोविड-19 की स्थिति में सुधार के साथ एक नवंबर से सभी क्लास के छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं. वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय में कॉलेज खोलने को लेकर छात्र संगठन लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस संबंध में दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता ने कहा कि अभी कॉलेज खोलने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की स्थिति का आंकलन करने के बाद ही कोई फैसला किया जाएगा.
दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय में केवल दिल्ली ही नहीं देश के हर राज्य के छात्र पढ़ने के लिए आते हैं. उन्होंने कहा कि कॉलेज खोलने को लेकर फिलहाल कोई भी फैसला नहीं लिया गया है. लेकिन कॉलेज खोलने को लेकर जब भी फैसला लिया जाएगा. छात्रों को कम से कम 15 दिन का समय दिया जाएगा. जिससे कि वह आसानी से कैंपस वापस लौट सकें. साथ ही कहा कि फिलहाल डीडीएमए के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों को अध्ययन किया जा रहा है.