नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) का वेस्ट दिल्ली के केशवपुरम में एक रीजनल सेंटर बनाया गया है. वेस्ट दिल्ली में SOL के रीजनल सेंटर बनने से इस क्षेत्र के छात्रों को काफी लाभ मिलेगा. इस इलाके में रहने वाले छात्रों को किसी भी सुविधा के लिए अब नॉर्थ कैंपस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. बता दें कि स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में चार लाख से अधिक छात्र पढ़ते हैं.
SOL के वेस्ट दिल्ली रीजनल सेंटर का दिल्ली विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर पीसी जोशी ने उद्घाटन किया. इसको लेकर स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के ऑफिसिएटिंग प्रिंसिपल डॉ. उमा शंकर पांडेय ने बताया कि डीयू का यह तीसरा सुविधा केंद्र होगा. इससे पहले नॉर्थ कैंपस और साउथ कैंपस में सुविधा केंद्र संचालित है. यहां पर SOL के छात्रों को हर सुविधा मिलती है.
ये भी पढ़ें-DU में दाखिले की दौड़, ECA और Sports में नहीं होंगे ट्रायल