नई दिल्ली :दिल्ली विश्वविद्यालय में इस साल स्नातक पाठ्यक्रम में छात्रों को बदले हुए नियम के तहत एडमिशन मिलेगा. छात्रों को डीयू में एडमिशन के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Central Universities Common Entrance Test) देना होगा. आरक्षित श्रेणी के छात्रों को बदले हुए नियम के तहत दाखिले में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न आए. इसको लेकर विश्वविद्यालय की इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ लोंग लर्निंग के सहयोग से सीयूईटी व अन्य विषयों को लेकर जानकारी दी जाएगी. यह कार्यक्रम 8 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा.
बता दें कि आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए दाखिले संबंधित सवालों के जवाब देने के लिए 8 जुलाई तक विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूट ऑफ लाइफ लोंग लर्निंग के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसके लिए छात्रों ने पहले पंजीकरण किया है. एक सत्र में 100 छात्र शामिल होंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि इस कार्यक्रम के जरिए छात्रों को सीयूईटी के लिए काफी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी. ओरिएंटेशन कार्यक्रम विश्वविद्यालय के अलग-अलग संकाय के यूट्यूब चैनल पर भी देखा जा सकता है.