दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi University: स्नातक में दाखिले के लिए पहले ही दिन 52 हजार से अधिक छात्रों ने किया आवेदन - DU VC Yogesh Singh

दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए बुधवार को पोर्टल खुलने के पहले दिन 52 ,790 छात्रों ने आवेदन किया. डीयू के रेगुलर कॉलेज में दाखिला लेने के लिए सीएसएस पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 16, 2023, 7:33 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली यूनिवर्सिटी(डीयू) में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए पोर्टल खुलते ही छात्रों में होड़ देखने को मिली. मात्र एक दिन में ही 52 हजार से अधिक छात्रों ने डीयू में आवेदन कर दिया है. डीयू दाखिला से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को डीयू वीसी योगेश सिंह ने दाखिला से संबंधित पोर्टल शुरू किया. इस पोर्टल पर बीते 24 घंटे में 52 ,790 छात्रों ने आवेदन किया है. माना जा रहा है कि शुक्रवार शाम तक यह संख्या एक लाख को आसानी से पार कर लेगी. अगर आप भी डीयू के रेगुलर कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं तो डीयू की सीएसएस पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं. डीयू से संबद्ध 68 कॉलेज की 71 हजार स्नातक सीटों पर दाखिला लिया जाएगा. जिसमें कुल 78 स्नातक और 198 बीए प्रोग्राम हैं.

सीयूईटी (यूजी)- 2023 के माध्यम से प्रवेश
गत वर्ष की तरह इस साल भी डीयू से संबद्ध कॉलेजों में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट सीयूईटी यूजी- 2023 से प्राप्त मेरिट स्कोर के आधार पर प्रवेश होगा. विश्वविद्यालय ने 13 फरवरी, 2023 को अंग्रेजी और हिंदी में अपने सूचना बुलेटिन के माध्यम से विभिन्न प्रोग्रामों के लिए पात्रता मानदंड और विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों के सभी प्रोग्रामों की विस्तृत सीट मैट्रिक्स डॉक्यूमेंट की घोषणा की थी. विश्वविद्यालय ने बुधवार को कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम सीएसएएस (यूजी)- 2023} लॉन्च किया है, जो दाखिले की प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से बताता है.

जानिए दाखिला के चरण के बारे में
डीयू की ओर से बताया गया है कि सीएसएएस (यूजी) पंजीकरण को दो चरणों में बांटा गया है. 14 जून, 2023 से शुरू किया गया पहला चरण, एक सरल पंजीकरण प्रक्रिया है, जिसमें एक कॉलेज में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को अपना व्यक्तिगत विवरण और बारहवीं कक्षा में प्राप्त शैक्षणिक अंक भरने होंगे. सीयूईटी (यूजी)-2023 में आवेदन करने के लिए एप्लिकेशन नंबर अनिवार्य होगा. उम्मीदवार का नाम, हस्ताक्षर और फोटो सीयूईटी (यूजी)-2023 पोर्टल से स्वत: एकीकृत हो जाएगा.

इनमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा. यहां पर उम्मीदवार की एक सक्रिय ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करने का प्रावधान भी होगा. पंजीकरण शुल्क यूआर, ओबीसी-एनसीएल और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये है, जबकि एससी/एसटी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए यह 100 रुपये है. इस तरह से सीएसएएस (यूजी) का पहला चरण पूरा हो जाएगा.

सीयूईटी (यूजी) के परिणामों की घोषणा के साथ शुरू होगा दूसरा चरण

सीएसएएस (यूजी) प्रक्रिया का दूसरा चरण सीयूईटी (यूजी) के परिणामों की घोषणा के साथ शुरू होगा. दूसरे चरण में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को अपने सीएसएएस डैशबोर्ड में लॉग-इन करना होगा और वरीयता-भर कर इसे पूरा करना होगा. दूसरे चरण में, उम्मीदवारों को बारहवीं कक्षा में उनके द्वारा अध्ययन किए गए विषयों को उन विषयों से जोड़ना होगा जिनमें वे सीयूईटी (यूजी) में शामिल हुए हैं.

ये भी पढ़ें: DU Admission 2023: डीयू ने स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी दाखिले के लिए शुरू किया पोर्टल, पंजीकरण शुरू


ABOUT THE AUTHOR

...view details