नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. डीयू में दूसरी कटऑफ के तहत दाखिले की प्रक्रिया खत्म होने के बाद स्नातक पाठ्यक्रम की 70 हज़ार सीट पर 51 हजार 974 छात्रों ने एडमिशन ले लिया है. वहीं अब डीयू में दाखिले के लिए तीसरी कटऑफ 16 अक्टूबर को जारी की जाएगी. इसमें सामान्य श्रेणी के छात्रों से लेकर आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए प्रसिद्ध कॉलेज से लेकर लोकप्रिय पाठ्यक्रम में दाखिले के अवसर काफी कम हैं.
दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम में 70 हजार सीट हैं. वहीं पहली और दूसरी कटऑफ को मिलाकर एक लाख 18 हजार 878 छात्रों ने एडमिशन के लिए आवेदन किया है. विश्वविद्यालय प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, दूसरी कटऑफ में 51 हजार 974 छात्रों ने एडमिशन सुनिश्चित करा लिया है. मालूम हो कि पहली कट ऑफ में 36 हज़ार से अधिक छात्रों ने डीयू में एडमिशन लिया था.
डीयू : स्नातक पाठ्यक्रम में 51 हजार से अधिक छात्रों का एडमिशन हुआ - डीयू के यूजी में एडमिशन
डीयू में ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने के लिए 70 हजार सीट हैं. इनमें से 51 हजार 974 छात्रों ने एडमिशन ले लिया है. अब तक दो कटऑफ जारी की जा चुकी हैं और 16 अक्टूबर को तीसरी कटऑफ सूची जारी की जाएगी.
डीयू
ये भी पढ़ें-डीयू : स्नातक पाठ्यक्रम में दूसरी कटऑफ में ही आधी सीट भरी
डीयू में दाखिले के लिए तीसरी कटऑफ 16 अक्टूबर को जारी की जाएगी. वहीं जारी होने वाली तीसरी कटऑफ में 0.25 से लेकर 3 फ़ीसदी तक गिरावट दर्ज की जाएगी. कटऑफ में उम्मीद कम है कि प्रसिद्ध कॉलेज से लेकर लोकप्रिय पाठ्यक्रम में सामान्य श्रेणी व अन्य श्रेणी के छात्रों को एडमिशन का मौका मिले.