दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DU : पूर्व छात्रों को डिग्री पूरा करने का एक और मौका, फिर बढ़ी तारीख, 30 जून तक कर सकेंगे आवेदन

दिल्ली विश्वविद्यालय अपने स्थापना का शताब्दी वर्ष मना रही है. शताब्दी वर्ष के मौके पर दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूर्व छात्रों को अपनी डिग्री पूरा करने का मौका दिया है. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक बार फिर से आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी है. छात्र अब 30 जून तक आवेदन कर सकेंगे.

Delhi University
Delhi University

By

Published : Jun 25, 2022, 11:43 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय अपने स्थापना के एक मई को 100 वर्ष पूरा कर चुका है. शताब्दी वर्ष के मौके पर दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऐसे पूर्व छात्रों को डिग्री पूरा करने का मौका देने का फैसला किया है. जिनकी किन्हीं कारणों से डिग्री पूरी नहीं हो सकी है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने आवेदन करने के लिए दूसरी बार तारीख बढ़ा दी है. जिसके बाद इच्छुक छात्र अब 30 जून शाम 5:30 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले आखिरी तारीख 24 जून थी.

एक मई से शुरू हुई इस योजना का लाभ उठाने के लिए अब तक करीब 11 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिसमें 7 हजार 500 आवेदनकर्ताओं ने आवेदन शुल्क भी जमा कर दिया है. वहीं इस योजना का लाभ उठाने के लिए 1977-80 बैच बी.कॉम के पूर्व छात्र ने भी आवेदन किया है. डीन एग्जामिनेशन प्रोफेसर डीएस रावत ने कहा कि छात्रों की सुविधा को देखते हुए एक बार फिर डिग्री पूरी करने के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के लिए आवेदन करने की तारीख को बढ़ाने का फैसला किया गया है. जिसके तहत अब इच्छुक छात्र 30 जून शाम 5:30 बजे तक आवेदन कर सकेंगे. वहीं विभागों को सभी फॉर्म की कन्फर्मेशन और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया एक जुलाई तक पूरा करने के लिए कहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details