नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में पढ़ने का सपना हर छात्र का होता है. बहुत से छात्रों को दाखिला मिलता है तो कई वंचित रह जाते हैं. जिनका दाखिला रेगुलर कॉलेजों में नहीं हो पाता वे एसओएल और दूसरी यूनिवर्सिटी की ओर रुख करते हैं. वहीं, दूसरी तरफ कई ऐसे छात्र भी हैं जो दाखिला मिलने के बाद भी अपनी स्नातक और परास्नातक की डिग्री बीच में छोड़ देते हैं. इसके पीछे निजी कारण हो सकते हैं. लेकिन ऐसे जो छात्र अपनी अधूरी डिग्री को पूरा करना चाहते हैं, उनके लिए खुशखबरी है.
दरअसल, दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपने पूर्व छात्रों(रेगुलर) के साथ-साथ स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग(एसओएल) और एनसीडब्ल्यूईबी के छात्रों के लिए एक अवसर प्रदान किया है. जहां वे अपनी अधूरी डिग्री को पूरा कर सकते हैं. इस संबंध में दिल्ली यूनिवर्सिटी(डीयू) की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में कहा गया है कि स्नातक, परस्नातक और दूसरे प्रोफेशनल कोर्स के अंतिम वर्ष के छात्र जो किसी कारण कोर्स की तय सीमा अवधि में अपनी डिग्री पूरी नहीं कर पाए, उन्हें डिग्री पूरी करने के लिए एक मौका और दिया जा रहा है. इसके लिए छात्र को एक स्पेशल परीक्षा में शामिल होना होगा. छात्रों को सबसे पहले पंजीकरण कराना होगा.
पहली बार एनसीडब्ल्यूईबी, एसओएल के छात्रों को भी मौका
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने गत वर्ष 2022-23 में इस पहल की शुरुआत की थी. पिछले वर्ष डीयू की ओर से सिर्फ डीयू के पूर्व रेगुलर छात्रों को अपनी अधूरी डिग्री को पूरा करने के लिए स्पेशल परीक्षा में बैठने का अवसर दिया गया था. इस बार डीयू अन्य छात्रों पर भी मेहरबान हुआ है. डीयू के रेगुलर पूर्व छात्रों के अलावा एनसीडब्ल्यूईबी, एसओएल के छात्र भी अपनी अधूरी डिग्री को पूरा करने के लिए एग्जाम दे सकेंगे.