दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi University: छात्रों के लिए खुशखबरी, अधूरी डिग्री को पूरा करने के लिए डीयू दे रहा मौका - एनसीडब्ल्यूईबी के छात्रों के लिए एक अवसर

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपने पूर्व छात्रों(रेगुलर) के साथ-साथ स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग(एसओएल) और एनसीडब्ल्यूईबी के छात्रों के लिए एक अवसर प्रदान किया है. जहां वे अपनी अधूरी डिग्री को पूरा कर सकते हैं. इस संबंध में दिल्ली यूनिवर्सिटी(डीयू) की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 17, 2023, 7:59 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में पढ़ने का सपना हर छात्र का होता है. बहुत से छात्रों को दाखिला मिलता है तो कई वंचित रह जाते हैं. जिनका दाखिला रेगुलर कॉलेजों में नहीं हो पाता वे एसओएल और दूसरी यूनिवर्सिटी की ओर रुख करते हैं. वहीं, दूसरी तरफ कई ऐसे छात्र भी हैं जो दाखिला मिलने के बाद भी अपनी स्नातक और परास्नातक की डिग्री बीच में छोड़ देते हैं. इसके पीछे निजी कारण हो सकते हैं. लेकिन ऐसे जो छात्र अपनी अधूरी डिग्री को पूरा करना चाहते हैं, उनके लिए खुशखबरी है.

दरअसल, दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपने पूर्व छात्रों(रेगुलर) के साथ-साथ स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग(एसओएल) और एनसीडब्ल्यूईबी के छात्रों के लिए एक अवसर प्रदान किया है. जहां वे अपनी अधूरी डिग्री को पूरा कर सकते हैं. इस संबंध में दिल्ली यूनिवर्सिटी(डीयू) की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में कहा गया है कि स्नातक, परस्नातक और दूसरे प्रोफेशनल कोर्स के अंतिम वर्ष के छात्र जो किसी कारण कोर्स की तय सीमा अवधि में अपनी डिग्री पूरी नहीं कर पाए, उन्हें डिग्री पूरी करने के लिए एक मौका और दिया जा रहा है. इसके लिए छात्र को एक स्पेशल परीक्षा में शामिल होना होगा. छात्रों को सबसे पहले पंजीकरण कराना होगा.

पहली बार एनसीडब्ल्यूईबी, एसओएल के छात्रों को भी मौका
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने गत वर्ष 2022-23 में इस पहल की शुरुआत की थी. पिछले वर्ष डीयू की ओर से सिर्फ डीयू के पूर्व रेगुलर छात्रों को अपनी अधूरी डिग्री को पूरा करने के लिए स्पेशल परीक्षा में बैठने का अवसर दिया गया था. इस बार डीयू अन्य छात्रों पर भी मेहरबान हुआ है. डीयू के रेगुलर पूर्व छात्रों के अलावा एनसीडब्ल्यूईबी, एसओएल के छात्र भी अपनी अधूरी डिग्री को पूरा करने के लिए एग्जाम दे सकेंगे.

27 तक आवेदन करने की अंतिम तिथि
डीयू ने स्पेशल एग्जाम के लिए छात्रों को 10 दिन का समय दिया है. जिसमें छात्र डीयू के दिए गए लिंक पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं. 27 फरवरी शाम साढ़े पांच बजे तक पंजीकरण करा सकते हैं. इसके बाद कॉलेज के संकाय विभाग छात्रों के पंजीकरण फार्म की पुष्टि एवं सत्यापन करेंगे. डीयू ने कहा है कि कॉलेज 28 फरवरी तक यह काम हर हाल में पूरा कर लें. छात्र को इस परीक्षा के लिए 3 हजार रुपये का भुगतान करना होगा. यह भुगतान एक पेपर के लिए होगा. साथ ही इस परीक्षा के लिए वे ही पात्र हैं जो शैक्षणिक सत्र 2015-2016 के दौरान और उससे पहले भर्ती हुए थे.

पंजीकरण में दिक्कत तो कॉलेज से करें संपर्क
डीयू ने कहा है कि छात्र http://durslt.du.ac.in/DuExamForm_CT100/Login.aspx पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं. साथ ही अगर किसी छात्र को पंजीकरण फॉर्म भरने के दौरान किसी तरह से को दिक्कत आ रही है तो वे संबंधित संकाय, विभाग, कॉलेज से संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः Delhi Mayor election: BJP को झटका, पहले होगा मेयर का चुनाव, 24 घंटे में नोटिफिकेशन जारी करने का आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details