नई दिल्ली :दिल्ली विश्वविद्यालय ने ग्रेजुएशन के 36 कोर्स और पोस्ट ग्रेजुएशन के 18 कोर्स के परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. इसके साथ ही डीयू ने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन का 50 फीसदी परीक्षा परिणाम परीक्षा खत्म होने के 40 दिन के अंदर जारी किया है.
वहीं इस संबंध में डीयू के एग्जामिनेशन डीन प्रोफेसर डीएस रावत ने बताया कि यह पहली बार है कि स्नातक के 36 कोर्स जिसमें 37 हजार छात्रों का रिजल्ट घोषित किया गया है. इसके अलावा 18 कोर्स पोस्ट ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के छात्रों का रिजल्ट जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि 65 हज़ार से अधिक छात्रों को शिकायत निवारण प्रक्रिया के बारे में एक ईमेल भी भेजा गया है.