नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 में स्नातक पाठ्यक्रम के छात्रों के लिए जारी किए गए. अकादमिक कैलेंडर के मुताबिक 22 नवंबर से फर्स्ट ईयर के छात्रों की पहले सेमेस्टर की क्लास शुरू होगी. वहीं 11 मार्च से 20 मार्च तक परीक्षा के लिए अवकाश रहेगा. 21 मार्च से चार अप्रैल तक परीक्षा होगी. पांच अप्रैल से छह अप्रैल तक सेमेस्टर ब्रेक रहेगा.
वहीं इवन सेमेस्टर सात अप्रैल से शुरू होगा. 26 जुलाई से चार अगस्त तक परीक्षा की तैयारी के लिए अवकाश रहेगा. इसके अलावा पांच अगस्त से 22 अगस्त तक परीक्षा आयोजित की जाएगी. 23 अगस्त से 25 अगस्त तक सेमेस्टर ब्रेक और 26 अगस्त से नया अकादमिक सत्र शुरू होगा.
ये भी पढ़ें: DU में जारी हुई पांचवी कटऑफ, एडमिशन के लिए इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन
वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 परास्नातक छात्रों के लिए जारी किए गए अकादमिक कैलेंडर के मुताबिक एक दिसंबर से छात्रों की क्लास शुरू होगी. परीक्षा की तैयारी के लिए 20 मार्च से 29 मार्च तक अवकाश रहेगा. परीक्षा 30 मार्च से 12 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी. 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक सेमेस्टर ब्रेक रहेगा. इसके अलावा इवन सेमेस्टर 16 अप्रैल से शुरू होगा. इस दौरान दो अगस्त से 11 अगस्त तक परीक्षा की तैयारी के लिए अवकाश रहेगा. 12 अगस्त से 25 अगस्त तक परीक्षा आयोजित की जाएगी. वहीं अगला अकादमिक सत्र 26 अगस्त से शुरू होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप