दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डीयू: विदेशी छात्रों के दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू - दिल्ली विश्वविद्यालय आवेदन प्रक्रिया

दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में विदेशी छात्रों के दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसके लिए एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा गया है कि दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है.

Delhi university admission process  delhi university foreign students admission  delhi university various courses  दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन शुरू  दिल्ली विश्वविद्यालय आवेदन प्रक्रिया  दिल्ली विश्वविद्यालय में विदेशी छात्र
दिल्ली विश्वविद्यालय एडमिशन

By

Published : Apr 9, 2021, 11:50 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में विदेशी छात्रों के दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता ने हाल में इसके लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया जिसके मुताबिक दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है.

दिल्ली विश्वविद्यालय एडमिशन

बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में विदेशी छात्र डिप्लोमा से लेकर ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, एमफिल में दाखिला ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें :रेस्टोरेंट्स व्यापारियों के लिए नाइट कर्फ्यू बना सिरदर्द, 25 से 30% बिजनेस सिमटने के आसार

विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले की यह है आखिरी तारीख

नोटिफिकेशन के मुताबिक स्नातक में दाखिले के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मई है. वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिले के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 जून, फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में एमबीए और पीएचडी में एडमिशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल तो एमफिल, पीएचडी में आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जुलाई निर्धारित की गई है.

ये भी पढ़ें :कोरोना के खिलाफ जंग तेज, सर गंगाराम अस्पताल में करीब 20 हजार लोगों को लगी वैक्सीन

इसके अलावा एक वर्ष सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 अगस्त है. वहीं स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में स्नातक और पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिले के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 अगस्त निर्धारित की गई है.

वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से दाखिला प्रक्रिया के दौरान छात्रों को आ रही किसी भी तरह की समस्या या सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 01127666756 और ईमेल आईडी fsradmission@du.ac.in भी जारी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details